अमेठी। आज शिक्षकों अभिवावकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को परिषदीय विद्यालयों की ओर लिये प्रेरित करें। कायाकल्प योजना के बाद कान्वेंट स्कूलों को परिषदीय विद्यालयों ने काफी पीछे छोड़ दिया है अब इन स्कूलों में भी बच्चों को प्रोजेक्टर पर शिक्षा दी जा रही है। यह बात प्राथमिक विद्यालय टिकरी के वार्षिकोत्सव समारोह में सिंहपुर के ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कही।
ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर वार्षिकोत्सव कराये जाने का निर्णय लिया उसकी जितनी सराहना की जाय वह कम है।प्रदेश सरकार शिक्षण व्यवस्था के साथ ही कायाकल्प योजना पर बहुत धन व्यय कर रही है इससे विद्यालयों के भवन तो खूबसूरत बन ही गये है साथ बच्चों का भी पढाई में मन लग रहा है।प्राथमिक विद्यालय टिकरी में शिक्षारत बच्चों द्वारा स्वागत गीत,फैशन डिजाइनिंग,जल संरक्षण,स्वच्छता अभियान के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे अतिथियों ने खूब सराहा।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह व प्रधान प्रतिनिधि अज्जू सिंह को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शुक्ला ने किया।इस मौके पर ओंकार पाण्डेय, दीपिका पटेल, पंकज यादव, उबैद अहमद, वेद प्रकाश मिश्रा, बरकत अली, मुकेश कुमार, अनुज तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।