LDA: लखनऊ के 45 गांव एलडीए में शामिल

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) क्षेत्र के 84 में से लखनऊ जनपद के 45 गांवों को एलडीए में शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

45 गांवों में जमीन अधिग्रहण के लिए एलडीए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। फिर अधिग्रहण की कवायद शुरू होगी, हालांकि बैठक में यह तय नहीं हो सका कि इन गांवों में अधिग्रहण की नीति क्या होगी। किसान अगर मुआवजा लेकर जमीन देने को तैयार नहीं हुए तो लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत उन्हें प्रॉजेक्ट में हिस्सा दिया जा सकता है। तय हुया कि लीडा ने जिन इलाकों में मानचित्र पास कर दिया है, उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, हालांकि अब इन गांवों में निर्माण कार्य के लिए एलडीए से नक्शा पास करवाना होगा।

 

उन्नाव जनपद में आने वाले 39 गांवों पर अलग से एलडीए बोर्ड विचार करेगा। अभी केवल 45 गांवों को ही एलडीए सीमा में शामिल करने का फैसला बोर्ड बैठक में हुआ। लीडा का गठन वर्ष 2005 में उद्योगों के विकास को हुआ था।


मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में शनिवार को हुई एलडीए की 167वीं बोर्ड बैठक में लीडा के 45 गांवों को शामिल करते हुए सीमा विस्तार का फैसला लिया गया। वीसी शिवाकांत द्विवेदी, डीएम अभिषेक प्रकाश, सचिव मंगला प्रसाद सिंह व अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रस्ताव पर फैसला लिया गया।

सचिव का कहना है कि नियोजन विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि उन्नाव के 39 गांवों को शामिल करना अभी तकनीकी रूप से ठीक नहीं पाया गया है। इसमें बाहरी जनपद के अलावा भौगोलिक स्थिति भी मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। अभी पहले चरण में लखनऊ के सभी गांवों को ले लिया गया है। दूसरे चरण में उन्नाव के गांवों पर विचार होगा। कानपुर विकास प्राधिकरण ने उन्नाव के गांवों को किस तरह लिया, इसका भी परीक्षण कराया जा रहा है।


 

 

इन गांवों को किया जाएगा शामिल

 

मीरानपुर पिनवट, औसवां, बंथरा सिकंदरपुर, खांडेदेव, सराय शहजादी, बनी, पिपरसंड, रामनौरा, अंदापुर देव, गढ़ी चुनौटी, बेती, भौकापुर, दादूपुर, खसरवारा, पहाड़पुर, जहानाबाद, कुरौनी, नटकुर, किशुनपुर कौडिया, लोनहा, भटगांव, लतीफनगर, हरौनी, रहीमनगर पडियाना, हुलासखेडा, महदनामऊ, भटगांव पांडेय, मिर्जापुर लुट्टौवा, सैदपुर परही, धावापुर, चंद्रावल, रसूलपुर इठुरिया, परवर पूरब, परवर पश्चिम, जैतीखेड़ा, बिजनौर, शाहपुर गझिगवां, सरैया, नूरनगर मदरसा, बीबीपुर, नीवां, मखदूमपुर कैथी, खटोला, भागूखेड़ा, रतौनी।