ठेकेदार की लापरवाही, युवक की पेड़ से गिरकर मौत
ठेकेदार की लापरवाही, युवक की पेड़ से गिरकर मौत


तिलोई/अमेठी। थाना मोहनगंज के अन्तर्गत ग्राम पूरे पठान मजरे अहुरी मे दो दिन पूर्व लकडी की कटाई करते समय श्रमिक पेड से गिरने के कारण गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसकी देर शाम को मृत्यु हो गयी, ठेकेदार ने आनन फानन मे बैगेर पुलिस को सूचना दिये लाश जलवा दिया।

बताते  चलेकि कि ठेकेदार दो दिन पूर्ब  खरीदे गये पेड़ों को श्रमिको से कटवा रहा था  श्रमिक रामकुमार  पुत्र संकटा प्रसाद पासी 30 वर्ष पेड़ काटने पेड पर चढा अचानक काटी जा रही डाल गिर पडी डाल की चपेट में आने से श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार उसे प्राइवेट हास्पिटल ले गये जहां सुधार न होने के कारण लखनऊ के निजी हास्पिटल ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु के पश्चात ठेकेदार लाश लाकर आनन फानन जलवा दिया। तीन भाईयों मे दूसरे नम्बर का भाई था अभी कुछ दिन पूर्ब छोटे भाई की मृत्यु हो गयी थी।  इस सम्बनध मे थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि मामला की जानकारी नही है अगर कोई प़ार्थना पत्र मिलता है तो जाच कर कार्यवाही की जायेगी।