जनप्रतिनिधि दो माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दान : राजकुमार सिंह चौहान
जनप्रतिनिधि दो माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दान

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने जनप्रतिनिधियों से की अपील

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों व मंत्री, सांसद, विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष व सदस्य, ब्लाक प्रमुख, प्रधान गणों से आग्रह है कि सभी लोग दो-दो माह का वेतन इस कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की, जिससे जनता को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं प्रदान की जा सकें, और कोई भी गरीब जनता धन के अभाव में भूखी अथवा दवाइयों के लिए वंचित न रह सके, श्री चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग जनता के सेवक हैं और जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं ऐसे में आप सभी का पूर्ण उत्तरदायित्व भी है और जनता द्वारा प्रदत इस पद से जो आर्थिक लाभ हो रहा है  उससे 2 माह का धन जनता के ऊपर खर्च करने की कृपा करें ।

 श्री चौहान ने कहा कि  यह देखने में आ रहा है कि जनप्रतिनिधि लोग अपनी-अपनी निधियों से धन खर्च करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं लेकिन अभी तक यह देखने में नहीं आया है कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने अपने वेतन का धन जनता के ऊपर खर्च करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा हो , वास्तव में जनता के द्वारा चुने गए सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य, ब्लाक प्रमुख, प्रधान आदि सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों का यह उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य है कि यह लोग अपने अपने वेतन से दो-दो माह का वेतन जनता के लिए खर्च करके जनता के लिए समुचित दवाएं और गरीब जनता जो भुखमरी के कगार पर पहुंच रही है उसके लिए राशन इत्यादि की व्यवस्था हो सके।