रामरखी फाउंडेशन के लोग लोगों की कर रहे मदद, राशन के साथ मुहैया करवा रहे चाय और नाश्ता
- रामरखी फाउंडेशन की फाउंडर भूमि राय कक्कड़
लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो, इसलिए रामरखी फाउंडेशन ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रामरखी फाउंडेशन की फाउंडर भूमि राय कक्कड़ जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके घर तक राशन पहुंचाने का काम कर रही हैं, ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी ने फैले। वहीं मदद की इस शुरुआत में हर रोज रामराखी फाउंडेशन को अनेक लोगों का साथ भी मिल रहा है।
इतना ही नहीं कोरोना के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए भी रामरखी फाउंडेशन ने खाने व चाय नाश्ता का प्रबंध किया है।
कोरोना के चलते लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया। नेकीयत का यह काम शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग कर रहे हैं। अभी तक कई जरूरतमंद परिवारों के घर समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग राशन पहुंचा चुके हैं।
रामरखी फाउंडेशन की फाउंडर भूमि राय कक्कड़ ने कहा कि हमारी तरफ से ये प्रयास निरंतर जारी है की लखनऊ में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, जिस तरह मोदी जी द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है उससे समाज में गरीब लोगो के सामने दिक्कतें भी बढ़ सकती है, मैं उन सब लोगों से अपील करना चाहती हूं जो लोग सक्षम है वो गरीब असहाय लोगोंं की मदद जरूर करें, समाज को ओर समाज के सभी लोगों को एक दूरसे की ज़रूरत है, मानवता ओर इंसानियत के लिए आगे आए ओर राष्ट्र के लिए देश के लिए समाज के लिए एक-एक क़दम सब आगे बढ़ाए ।