दिबियापुर। नगर में कोरोना के 2 पॉजिटिव मिलने के बाद से बचाव के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। एहतियात के तौर पर फायरबिग्रेड से नगर के कई स्थानों को सैनेटाइज किया जा रहा है।
फायर विग्रेड व नगर पंचायत के कर्मचारी युद्व स्तर पर काम कर रहे हैं। नगर पँचायत दिबियापुर कीओ मोनिका उमराव व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की उपस्थिति में नगर के विभिन्न चौराहों, शासकीय कार्यालय व प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर स्प्रे गुरूवार को भी जारी रहा।