आर टी बिज़नेस । कोरोना महासंकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) पर रोक लगा दी है। ये रोक एक जुलाई 2021 तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, कोरोना महासंकट की वजह से 1 जनवरी, 2020 के बाद से केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनधारी को मिलने वाली डीए की राशि नहीं दी जाएगी। इसके अलावा 1 जुलाई 2020 से जो एडिशनल डीए मिलना था उसको भी नहीं दिया जाएगा।
सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। आपको बता दें कि पिछले महीने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी किया गया था।