मौलाना साद को हो मृत्युदंड: राजकुमार सिंह चौहान


मौलाना साद जैसे लोग मानवता के दुश्मन: राजकुमार सिंह चौहान


लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने एक बयान में कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में तबलीगी मरकज के लोगों द्वारा कोरोना बीमारी का प्रसार किया गया है वह एक सोची-समझी  रणनीति प्रतीत हो रही है इससे या स्पष्ट लगता है कि मौलाना साद आतंकियों से भी बड़ा आतंकवादी सरगना है जोकि पूरे देश को तबाही में झोंकने का कुत्सित  प्रयास कर रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चौहान ने कहा कि  मौलाना साद के साथ उसी तरह का व्यवहार होना चाहिए जिस तरह से आतंकवादियों के साथ हमारे सुरक्षा बल करते हैं, मौलाना साद में देश के प्रति जिस तरह से नफरत एवं घृणा का भाव है उससे तो यही लगता है इस मौलाना साद पूरी तरह से आतंकवाद से प्रेरित होकर देश के विरुद्ध लड़ाई शुरू करने का प्रयास किया है इस मौलाना साद को आतंकी समझकर इसके खिलाफ वैसी ही  कार्यवाही करनी चाहिए  आतंकियों के साथ की जाती है ।
भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना अजहर मसूद व हाफिज सईद हिन्दुस्तान में आतंकवाद फैलाने का कार्य कर रहे थे, लेकिन अब तो देश में ही मौलाना साद जैसे लोग मरकज तबलीगी के माध्यम से देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, आतंकी हाफिज सईद एवं अजहर मसूद  जो नहीं कर सके, वह हमारे देश में रहने वाले आस्तीन के सापों ने कर दिखाया है, पूरे देश की परेशानी बढ़ाने का काम इस आतंकियों से भी बड़े सरगना मौलाना साद ने कर दिखाया है।
उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मौलाना साद सहित जितने भी लोग करोना बीमारी को फैलाने में लगे हुए हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए तभी इनके अंदर भय व्याप्त होगा और यह अपने कुकृत्य से बाज आ सकेंगे।