यह तस्वीर आगरा की है। यहां दूध से भरी टंकी सड़क पर पलट गई। सारा दूध बिखरा तो मौके पर मौजूद एक गरीब आदमी हाथों से सड़क पर बिखरा दूध बर्तन में भरने लगा। पास ही झुंड में खड़े कुत्ते भी सड़क पर बिखरे दूध को पी रहे थे।
आगरा. लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों के लिए पेट भरना कितनी बड़ी चुनौती बन गया है, इसकी तस्वीर सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में नजर आई। यहां रामबाग क्रॉसिंग इलाके में दूध से भरी टंकी सड़क पर पलट गई। सारा दूध बिखर गया। इसी दौरान, वहां एक गरीब आदमी आया और हाथों से सड़क पर बिखरा दूध एक बर्तन में भरने लगा। पास ही कुत्तों का झुंड था, जो वही दूध पी रहा था।