व्यक्ति निज शोक, हर्ष से ऊपर उठ जाता है तभी योगी कहलाता है: राजेश सिंह चौहान 
मुख्यमंत्री योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर श्री सिंह ने प्रकट किया शोक

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार, 20 मई को निधन हो गया और इस बीच कोरोना जैसे संकट के समय में यूपी के सीएम ने अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का कठोर फैसला किया है। इससे पहले भी खबर सामने आई कि पिता के निधन की खबर मिलने के दौरान मुख्यमंत्री एक मीटिंग में मौजूद थे और दुखद समाचार मिलने के बाद भी उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री विचलित हुए बिना अपना काम जारी रखा।

इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान ने सीएम योगी के पिता ने निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है। राजेश सिंह चौहान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी वास्तव में योगी है, जब व्यक्ति निज शोक, हर्ष से ऊपर उठ जाता है तभी योगी कहलाता है, उत्तर प्रदेश का नागरिक होने के नाते, इस विपदकाल में अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे और 21 करोड़ प्रदेशवासियों को गर्व है। ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे व परिजनों को धैर्य दे। गर्व है कि आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ योगी के हांथ में उत्तरप्रदेश की बागडोर है।