युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51 हजार का चेक

अध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने डीएम अभिषेक प्रकाश को सौंपा चेक


लखनऊ। इन दिनों देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ का माहौल हैं। इस वायरस के वजह से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। इसमें किसी को खाना नहीं मिला रहा, तो किसी को पानी नासिब नहीं हैं। साथ ही कहीं ठहरने के लिए व्यवस्था नहीं हैं। लोग बाहर से काम करके सैकड़ों किमी पैदल चलकर घर जा रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान लगातार लोगों के लिए भोजन, ठहरने, नहाने और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रहे हैं। वही श्री चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 51 हजार रुपये जमा करा दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, लखनऊ जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष के नाम 51 हजार रुपये का चेक डीएम अभिषेक प्रकाश को सौंपा हैं। श्री चौहान ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया हैं। लॉकडाउन होने से लोग अपने घरों को छोड़कर सैकड़ों किमी दूर पड़े हुए हैं। ऐसे में वह लोग को खाना-पीने, ठहरने के अलावा अन्य व्यवस्था की वजह से परेशान हैं। ऐसे में सरकार ने इन लोगों की मदद के लिए सीएम राहत फंड में दान देने की अपील की है, इसी क्रम में उन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मैंने 51 हजार रुपये का चेक डीएम अभिषेक प्रकाश जी को दिया हैं। वही अमन सिंह चौहान ने लोगों से अपील की हैं, कि इस विशेष राहत कोष में 100-100 रुपये की सहायता राशि लोग जमा जरूर कराएं।


Popular posts
" मेरी ज़िद है की मैं एक नज़्म लिखूं '': एक्प्रेशन्स इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फॉउंडेशन द्वारा काव्य प्रवाह 1.1 -  काव्य संध्या का किया गया आयोजन
Image
जीवन का गान है कविता : नेशनल पोएट्री फेस्टिवल में समन्वयक समेत कवियों ने बिखेरा रंग
Image
"O freedom, Come back freedom"
Image
एक्प्रेशन्स इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फॉउंडेशन ने हैप्पीनेस एंड क्रिएटिविटी : पान्डेमिक ! लॉक डाउन एंड डाइमेंशन्स विषय पर एक राष्ट्रीय इ सेमिनार का किया आयोजन
Image
मेंस्ट्रुअल हाइजीन : टेक्सटुअल एंड कंटेक्सटुअल पर्सपेक्टिव्स  विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
Image