20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत: वीरेंद्र तिवारी

एसडीएम के माध्यम से पीएम केयर फंड में भेजें करीब डेढ़ लाख रुपए


कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित



लखनऊ। यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत दिए गए प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। श्री तिवारी ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संकट के समय में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश में उद्योगों के रुके हुए पहिये को पुन: चालू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा घोषित पांच बुनियादें अर्थात अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, व्यवस्था, जनसंख्या और मांग को मजबूत करने से भारत फिर से सतत वृद्धि और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और देश मजबूत बनने के साथ-साथ एक भरोसेमंद वैश्विक ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के साथ कृषि, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रणाली में सुधारों से विदेशी निवेशक आकर्षित होंगे और वैश्विक मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे प्रधानमंत्री मोदी का 'मेक इन इंडिया' का सपना भी साकार होने में मदद मिलेगी।


वही आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साधने के लिए इस पैकेज में देश के गरीब, मजदूर, और मध्यम एवं लघु उद्योग वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। आर्थिक पैकेज से श्रमिकों और किसानों, मध्यम वर्ग, लघु, मध्यम और कुटीर उध्योगों को पुनर्जीवित कर देश में बनने वाले हर समान को ग्लोबल ब्रांड बनाने में सहायता मिलेगी।


एसडीएम को सौंपा चेक



कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बंथरा क्षेत्र के व्यापारी एवं आम नागरिकों ने यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में धनराशि दान की है। सरोजिनी नगर क्षेत्र से तीसरी बार श्री तिवारी ने एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी के माध्यम से धनराशि पीएम केयर फंड में जमा कराई है। पूर्व में करीब 150 दानदाताओं ने 10 लाख  रुपये पीएम केयर फंड में जमा कराएं। चेयरमैन श्री तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोग दान कर रहे हैं और अन्य को भी प्रेरित कर रहे हैं। 
इस मौके पर अमर सिंह यादव, श्री कृष्णा आजाद, संजय लोधी, राजेन्द प्रसाद राठौर, नरेन्द्र सिंह, मोहित यादव, अजीत राव, जय प्रकाश, फत्तेह बहादुर सिंह, सुनील सिंह टुन्नू, अजय मिश्रा सहित 18 लोगो ने एक लाख चौवलिस हज़ार नौ सौ रुपये के चेक सौपे।


मीडिया कर्मियों का किया सम्मान



श्री तिवारी ने कोरोना वारियर्स मीडिया के बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन करते कहा कि इस आपदा काल में आम जनमानस में सही जानकारी पहुँचाने में पत्रकार बंधुओं ने अहम किरदार निभाया जो सरहानीय हैं।