हमारा प्रयास कोई भी भूखा ना रहें: सुमित सिंह

युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने गरीबों को वितरित किया भोजन के पैकेट



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अपील के बाद पार्टी कार्यकर्ता गरीबों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए सड़क पर उतरकर लगातार सेवा भाव का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष सुमित सिंह लगातार गरीबो को भोजन अथवा जरूरी खाद्य सामग्री वितरित करने का काम कर रहे हैं । लखनऊ युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान के नेतृत्व में लगभग हजारों जरूरतमंद लोगों में भोजन के पैकेट का वितरित कर चुका है।


युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमित सिंह का कहना है कि केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर हम सभी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने निकले हैं और हमारा प्रयास होगा कि कोई भी भूखा न रहे, कोरोना एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है और इससे बचाव के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। ऐसे में हम लोग गरीबों को भोजन के पैकेट देने का काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि किसी को भूखा न रहने दें।