जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की मौजूदगी में सांसद कौशल किशोर को सौंपा चेक
लखनऊ। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग लगातार पीएम केयर फंड में धनराशि जमा कर रहे हैं। ऐसे में वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान ने भी पीएम केयर फंड में 51 हजार रुपये का चेक भेजा है। उन्होंने राहत के लिए धनराशि का चेक जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की मौजूदगी में सांसद कौशल किशोर को सौंपा।
शनिवार को भाजपा लखनऊ जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह के आवास पहुंचे, वहीं राजकुमार सिंह चौहान ने 51 हजार का चेक पीएम केयर फंड के लिए सांसद कौशल किशोर को सौंपा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लोग सरकार की मदद के लिए आगे आएं। जिससे कोराना के खिलाफ जंग को जीता जा सके। यह समय गरीब लोगों की मदद करने का समय है। समक्ष लोग अपने आस-पास रह रहे गरीबों की मदद करें। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। वहीं इस दौरान श्री चौहान ने वहां मौजूद पत्रकारों को सांसद कौशल किशोर व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के द्वारा सम्मानित कराया।
इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।